रक्तस्राव, खाॅंसी, प्यास मे, करोना के बाद आने वाली कमजोरी मे गुणकारी
**********
- खारिक (छुहारा) 40gm
- मुनक्का 40
- जेष्ठमध 40gm
- खडीसाखर 40gm
- पिंपळी 20gm
- दालचिनी 20gm
- छोटी इलायची 20gm
- तेजपान 20gm
मुनक्का छोडकर सभी औषधीयॉं मिक्सर मे बारीक कर ले. छान ले. औषधी चुर्ण को मुनक्का के साथ मिलाकर मिक्सर मे बारीक कर ले.
इस चुर्ण को प्लेट मे निकाल ले. इसमे थोडा शहद मिलाकर मसूर दाने के आकार की छोटी गोली बना ले. सुखने के बाद काच की बरणी मे रख दे. Ref (बृ. नि. र.)
मात्रा -1गोली दिनरात भर मे 6बार मुंह मे रखकर चूसें
उपयोग - इससे प्यास,मूख सूकना,गर्मी, जलन, पित्त बढना, रक्तनिकलना, खाॅंसी,इसमे राहत मिलती हैl
-करोना होने के बाद शरीर मे बढी हुयी गर्मी को कम करने मे और शक्ती बढानेके लिए लाभदायक हैl
-स्रियोंमे रक्तप्रदर लाभदायक हैl
-बच्चे से बुढे तक को दे सकते हैl
Vd Pratibha Bhave
BAMS MD
No comments:
Post a Comment